About
कला जागरण की स्थापना 1990 में बिहार के पटना जिला में की गई ।बिहार रंगमंच के कई रंगकर्मी एक छत रूपी संस्था की तलाश में थे ।बिहार के वरिष्ठ रंगकर्मी गणेश प्रसाद सिन्हा, अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा, सुमन कुमार कन्हैया प्रसाद ,शिव शंकर रत्नाकर, नीलेश्वर मिश्र ,डॉ किशोर सिन्हा ,सुषमा सिन्हा ,पूनम ठाकुर, आदिल रशीद ,संजय सिंह ,दीपक कुमार अरुण सिंह पिंटू, मनोज मिनिस्टर, रमेश सिंह, संतोष शर्मा ,राजकुमार प्रिंस जैसे कई कलाकारों के सामूहिक प्रयास और सहयोग से उस दौर में कला जागरण की स्थापना हुई ।संस्था की पहली प्रस्तुति मधुकर सिंह लिखित बाबूजी का पासबुक नाटक था जिसकी देश के कई भागों में प्रस्तुतियां ।हुई इसके साथ ही आऊ झोपड़ी सुलग गेल, दो कौड़ी का खेल, बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम ,स्वतंत्रता की पुकार ,संपूर्ण क्रांति, सिलसिला जारी है, सनहा, जो किताबों में नहीं है ,पुजारी काका, जोंक, बेवा, तूफान सिंह,ताम्रपत्र, बेजुबान, सपना भईल विरान ,फूट, नरडंका,सुहागन बनली अभागन ,भटकते लोग ,नदी का पानी,अंधा युग, बिन दुलहन की शादी ,आपन हारल, पंच लाइट, असाढ़ का एक , बटोही सुन लो हमरी बात, बाबू लोहा सिंह, फटा नोट, बड़े साहब खो गए, चारुलता ,ससुराल का नौकर, बाजे ढिंढोरा, नीलकंठ निराला, अमली, रंगभूमि, सद्गति, सिक्का, चोरी, घूस, माधवी, कबूतरी सहित कई नाटकों का मंचन कर चुकी है। नृत्य नाटिका- वीरांगना, अंबपाली ,बिहार की बहार, गोपा सहित कई नाटकों का मंचन बौद्ध महोत्सव, राजगीर महोत्सव जैसे देश के कई महत्वपूर्ण आयोजनों में हुआ है। बाल रंगमंच को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था ने जेड सी सी, एन सी जेड,सी सी, संगीत नाटक अकादमी ,नई दिल्ली एवं बिहार सरकार के कई नाट्य कार्यशाला का आयोजन कर चुकी है राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ,नई दिल्ली के चर्चित आयोजन जश्ने बचपन में कला जागरण के बाल कलाकारों ने बाल श्रम पर आधारित जरूरत इसी की थी नाटक का सफल मंचन किया । नाट्यकार डॉक्टर चतुर्भुज की स्मृति में पिछले 11 वर्षों से लगातार अखिल भारतीय ऐतिहासिक नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है ।इस आयोजन में स्वतंत्रता की पुकार ,पीर अली, वीरांगना, गोपा, अम्बपाली ,अशोक, कालसर्पिणी जैसे कई नाम शामिल हैं। कला जागरण पिछले 5 वर्षों से प्रेम नाथ खन्ना आदि शक्ति नाट्य महोत्सव और पिछले 3 वर्षों से हास्य नाट्य महोत्सव का आयोजन करा रही है।
Moments
Natak
Join / Contact us
Opp. NIFT Campus Patna 800001, Bihar, India
Mon - Fri, 8:00AM-8:00PM
+91 9934035237